
मंत्री कमल पटेल ने कार्यकर्ताओं को दिलाई भोलेनाथ की शपथ, वीडियो हुआ वायरल
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 ( Madhya Pradesh Assembly Election 2023 ) के लिए ये चुनावी साल है। अधिकतम पांच से छह महीनों के भीतर यहां विधानसभा चुनाव ( elections 2023 ) के लिए मतदान होने हैं। जानकारों को उम्मीद है कि, इस साल नवंबर के महीने में चुनाव आयोग मतदान घोषित कर सकता है। ऐसे में प्रदेश में सक्रीय राजनीतिक दल जहां अपनी चुनावी कमर कसने में जुटे हैं वहीं, प्रदेश के सत्ताधारी दल भाजपा के मंत्रियों को चुनाव में बगावत और भितरघात का डर सता रहा है। आलम ये है कि, सरकार के मंत्री अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं चुनावी दौर में साथ देने के लिए शपथ दिला रहे हैं।
आपको बता दें कि, सूबे के हरदा जिले में शिवराज सरकार में कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को अनोखी शपथ दिलाई है। उनके द्वारा दिलाई गई ये शपथ प्रदेशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। मंत्री पटेल ने कार्यकर्ताओं को हाथ ऊठाकर विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए काम करने के लिए भोलेनाथ की शपथ दिलाई है। शपथ में मंत्री जी द्वारा कार्यकर्ताओं से इस बात की सौगंद दिलवाई गई है कि, 'चुनाव वाले दिन एक-एक मतदाता को पोलिंग बूथ पर ले जाकर मतदाता को कमल के फूल पर बटन दबाने के लिए कहूंगा।'
अनोखी शपथ हो रही वायरल
मंत्री द्वारा शपथ दिलाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इससे सियासत भी गर्मा सकती है। बता दें कि इससे पहले भोपाल की नरेला विधानसभा में मंत्री विश्वास सारंग ने अपने विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रताओं को बूथ जिताने की शपथ दिलाई थी।
Published on:
28 May 2023 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
